Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 2 सितंबर (हि.स.)। राज्य में लगातार भारी बारिश के बीच जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ओडिशा की किसी भी नदी में फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। विभाग के प्रधान अभियंता चंद्रशेखर पाढी ने बताया कि हालिया बारिश के कारण कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबर्णरेखा बेसिन में 20.97 मिमी, बुधबलंगा में 43.07 मिमी और बैतरणी में 30.65 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके चलते बैतरणी, बुधबलंगा, जालका और सुबर्णरेखा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है तथा यह चेतावनी स्तर तक पहुंच सकती है। हालांकि, यदि आज भारी बारिश नहीं होती है तो खतरे का स्तर पार नहीं होगा।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने भी स्थिति को नियंत्रित बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा के कई जिलों में 5 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी। गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। बीते 24 घंटों में औसतन बारिश केवल 15 मिमी दर्ज की गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन किसी ने भी खतरे का स्तर पार नहीं किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो