मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी 6 स्पेशल फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेनें
चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़, अमृतसर-छपरा-अमृतसर और कटिहार-अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल चलाईं जाएंगी
रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें


मुरादाबाद, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि आगामी त्याेहाराें शारदीय नवरात्र, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा, गंगास्नान के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 6 स्पेशल फेस्टिवल एक्सप्रेस चलाई जाएंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04504/04503 चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चंडीगढ़ से 25 सितंबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को और पटना से 26 सितंबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। दोनों ट्रेन 10-10 फेरे लगाएंगी। रेलगाड़ी संख्या 04608/04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस अमृतसर स्टेशन से 28 सितंबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को और छपरा स्टेशन से 29 सितंबर से 1 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेंगी, दोनों ट्रेन 10-10 फेरे लगाएंगी।

05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल कटिहार से 17 सितंबर से 5 नवंबर के बीच (24 सितंबर को छोड़कर) और ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर से 19 सितंबर से 7 सितंबर से बीच प्रत्येक शुक्रवार को (26 सितंबर को छोड़कर) चलेंगी, दोनों ट्रेन 7-7 फेरे लगाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल