Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर में अगस्त सत्र में नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए आज मंगलवार काे दो दिवसीय नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को राज्य में संचालित संस्थाओं, आईटीआई से संबंधित व्यवसायों, संस्थागत नियमों, परीक्षा पद्धति, अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं विभिन्न योजनाओं, करियर प्लेसमेंट आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी दिवाकर टांडिया, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, नवीन एग्रो एवं संस्था प्रमुख नीरा वर्मा सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला रोजगार अधिकारी दिवाकर टांडिया ने प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार की संभावनाओं एवं आगामी रोजगार मेला हेतु रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।
उपस्थित उद्योग प्रतिनिधि द्वारा निजी उद्योग क्षेत्रों में रोजगार अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानियाँ साझा की गई। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय