Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ईस्ट जोन की बैठक सबुज कल्याण संघ टेल्को में मंगलवार को संपन्न हुई ।
बैठक में नगर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार चौधरी मुख्य अतिथि और ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता टेल्को थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार ने किया। बैठक में गोविंदपुर, सिदगोड़ा और बिरसानगर के थाना प्रभारी के अतिरिक्त केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामबाबू सिंह, महामंत्री आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष समीर होर के अतिरिक्त पूर्वी क्षेत्र के सभी 56 पूजा समितियों के अध्यक्ष महामंत्री के साथ ही केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के वरीय सदस्य नंदलाल सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासन की प्रतिबद्धता शांति और सद्भाव के बीच 10 दिनों तक चलने वाले इस पवित्र उत्सव को सम्पन्न करना है। साथ ही दुर्गा पूजा समितियों से प्रशासन की अपेक्षा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का वे अक्षरशः पालन करें। खासकर सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों यथा बिजली के तारों को खुला न छोड़ना, सीसीटीवी कैमरा प्रत्येक पंडाल में लगाना और सही संख्या में वॉलेंटियर्स की नियुक्ति सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। तभी एक अच्छे माहौल में प्रशासन अपनी भूमिका निर्वाह करने में सफल होगा। साथ ही प्रशासन की ओर से निर्धारित समय और तिथि के अनुसार विसर्जन शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न करें।
बैठक में टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी , मिथिलेश कुमार, डीडी त्रिपाठी, पीके दास, चंद्रभान सिंह, संजय तिवारी, अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक