महिला और बच्‍चे की मौत के बाद नाराज लोगों ने किया चतरा-डोभी सडक जाम
चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। बच्चा और महिला की गलत इलाज के बाद हुई मौत से नाराज लोगों ने झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर चतरा-डोभी मुख्य मार्ग को मंगलवार को घंटों जाम रखा। पुलिस प्रशासन की पहल के बाद जाम हटाया गया। विभाग ने इलाज करनेवाली क्लीनिक क
मौके पर पहुंची पुलिस


सड़क जाम


चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। बच्चा और महिला की गलत इलाज के बाद हुई मौत से नाराज लोगों ने झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई को लेकर चतरा-डोभी मुख्य मार्ग को मंगलवार को घंटों जाम रखा। पुलिस प्रशासन की पहल के बाद जाम हटाया गया। विभाग ने इलाज करनेवाली क्लीनिक को सील कर दिया है।

हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से एक प्रसूता और उसके बच्‍चे की जान चली गई। मामला हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के सलैया गांव का है। झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक चार वर्षीय मासूम की जान ले ली। मनोज पासवान का चार वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार को पेट दर्द हुआ था। मनोज ने पुत्र को सलैया गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप विश्वकर्मा के क्लिनिक पर ले गए। झोलाछाप चिकित्सक ने तीन इंजेक्शन लगा दी तथा कुछ दवा भी खिलाया। तबीयत बिगड़नेे केे बाद इसे मगध मेडिकल भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। ओवर डोज इंजेेक्शन के कारण बच्‍चे मौत हो गई। वहीं हंटरगंज केे नावाडीह में स्थित फर्जी तरीके से चल रहे अवैध क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के सलवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव की पत्नी रंजू देवी के रूप हुई है। महिला के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चतरा-डोभी मुख्य पथ को जाम कर दिया। घटना के बाद फर्जी चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। फर्जी क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी