Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 2 सितंबर (हि.स.)। जिले के झुमरीतिलैया नगर परिषद में जरूरी योजनाओं की जगह अनुपयोगी और लाइट, कुर्सी की बाजार से अत्यधिक दर पर खरीद की जा रही है। मंगलवार को योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचीं स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव ने स्थानीय लोगों से मिली शिकायत के बाद शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। वहीं उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। दरअसल गांधी स्कूल रोड में शिलान्यास करने के लिए विधायक पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां नाली और रोड की बहुत जरूरत है पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है और न ही योजना का चयन किया गया है। इस मामले में विधायक ने पहले ही झुमरीतिलैया नगर परिषद के प्रशासक को योजना के चयन के लिए पत्र भी लिखा था, जबकि झुमरीतिलैया नगर परिषद में गैर जरूरी योजनाओं का चयन बड़े पैमाने पर किया गया है।
आरोप है कि कमीशनखोरी के चक्कर में स्ट्रीट लाइट, कंक्रीट चेयर जैसी योजनाएं ली गई है। इसकी जानकारी पाकर विधायक ने सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार को कड़ी फटकार लगाई और हिदायत देते हुए कहा कि आगे से इस तरह के मामले सामने नहीं आने चाहिए। उन्होंने प्रशासक अंकित गुप्ता के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि वे बैठक में भाग लेने रांची गए हुए हैं। विधायक डॉ नीरा यादव ने इसके पहले आजाद मोहल्ला में पेवर ब्लॉक लगाने, विशुनपुर रोड में सड़क एवं नाली निर्माण और चित्रगुप्त नगर में मुख्य मार्ग से कौशल सिंह के घर तक पर्व ब्लॉक रोड निर्माण का शिलान्यास किया। झुमरीतिलैया में तीन करोड़ से अधिक की कुल 14 योजनाओं का शिलान्यास होना था, लकिन सिर्फ तीन योजनाओं का ही शिलान्यास हुआ। विधायक के साथ कई पार्टी कार्यकर्ता और निवर्तमान वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।
___________
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर