विधायक डॉ.आलोक रंजन ने सहरसा के विकास के लिए नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
सहरसा, 2 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय विधायक डॉ. आलोक रंजन ने नगर निगम सहरसा के सामान्य बोर्ड की बैठक में आज भाग लिया और शहर के सर्वांगीण विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन चर्चा की।बैठक में विधायक द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमुख प्रस्ताव शाम
विधायक आलोक रंजन


सहरसा, 2 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय विधायक डॉ. आलोक रंजन ने नगर निगम सहरसा के सामान्य बोर्ड की बैठक में आज भाग लिया और शहर के सर्वांगीण विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन चर्चा की।बैठक में विधायक द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमुख प्रस्ताव शामिल है,जिसमें सड़कों का निर्माण: शहर के सभी मोहल्लों में छोटी सड़कों और नालों की निर्माण और मरम्मत का प्रस्ताव रखा गया, जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सके।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए एक नए बस स्टैंड का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने का प्रस्ताव। बढ़ती आबादी की जरूरतों को देखते हुए, शहर में एक और शवदाह गृह के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजना। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सहरसा सीवरेज सिस्टम का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजना।

विधायक डॉ. रंजन ने कहा कि यह प्रस्ताव सहरसा को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार