Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना पंचायत के बहेरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कुएं में नहाने के दौरान किशोर गुलाबी कुमार (16) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक गुलाबी कुमार, अशोक लाल का पुत्र था। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार दोपहर के समय कुएं में नहाने गया था। वह कुएं की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया। आस-पास मौजूद लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो शोर मचाया लेकिन जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता तब तक वह डूब चुका था। घटना की सूचना तुरंत हंटरगंज पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहले से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और कोबना पंचायत के मुखिया बबलू कुमार मौजूद थे। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी