Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर खनन टास्क फोर्स की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंगड़ीह बालूघाट और श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत विभिन्न बालूघाटों पर जिला खनन कार्यालय की टीम की ओर से सघन छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान बालू खनिज का अवैध परिवहन करते हुए कुल चार वाहनों को जब्त किया गया और बिरसानगर एवं श्यामसुंदरपुर थाना में संबंधित वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम के लिए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक