Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जम्मू शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण अभूतपूर्व क्षति हुई है जिससे शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं और निवासी परेशान हैं। लगातार हो रही बारिश ने निचले इलाकों को खास तौर पर प्रभावित किया है जहाँ भारी गाद और मलबे के साथ पानी घरों में घुस गया है जिससे भारी असुविधा हुई है और संपत्ति को नुकसान पहुँचा है।
जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है बाढ़ प्रभावित इलाकों पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए परिवहन अधिकारियों और सफाई अधिकारियों सहित नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें तैनात की हैं और संकट से निपटने के लिए अतिरिक्त मशीनरी को काम पर लगाया है। बहाली कार्यों के लिए जनशक्ति बढ़ाने हेतु मलबा सफाई और सफाई कार्यों के लिए आपातकालीन आधार पर 200 अतिरिक्त नाला मजदूरों को काम पर लगाया गया है। प्रभावित इलाकों से जमा कीचड़ और मलबे को हटाने के लिए युद्धस्तर पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
मौजूदा मशीनरी के साथ-साथ इस स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त मशीनें भी मँगवाई गईं। सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में पीर खो, गोरख नगर, राजेंद्र नगर और गुज्जर नगर शामिल हैं जहाँ सामान्य जीवन स्तर बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम चल रहा है। गुज्जर नगर, राजेंद्र नगर और संग्रामपुर के कुछ इलाकों को साफ़ कर दिया गया है और अन्य इलाकों में तेज़ी से काम जारी है।
तवी नदी के उफान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं और बुनियादी ढाँचे और आवासीय परिसरों को भारी नुकसान पहुँचा है। इससे निपटने के लिए जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने सभी विभागों को सफ़ाई प्रक्रिया में तेज़ी लाने, आवश्यक सेवाएँ बहाल करने और निवासियों को तत्काल राहत प्रदान करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। वह व्यक्तिगत रूप से घटनास्थलों का दौरा कर रहे हैं और ज़मीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
जेसीबी सहित भारी मिट्टी हटाने वाली मशीनों की मदद से मिट्टी और मलबे के बड़े-बड़े ढेर हटाए जा रहे हैं जबकि फील्ड टीमें जाम हुई गलियों और नालियों को मैन्युअल रूप से साफ़ करने का काम जारी रखे हुए हैं। जल आपूर्ति की बहाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, नागरिकों को पेयजल की निर्बाध पहुँच सुनिश्चित करने के लिए वार्ड-दर-वार्ड, समुदाय-आधारित प्रणाली के तहत टैंकरों के माध्यम से पानी वितरित किया जा रहा है।
सफाई और जल आपूर्ति बहाली के अलावा लगातार बारिश ने शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित कर दी है। जनता की असुविधा को कम करने के लिए मरम्मत और बहाली कार्य में तेजी लाने के लिए जेएमसी संबंधित विभागों के साथ समन्वय में काम कर रही है।
ऐसी बाढ़ के बाद जलजनित और वेक्टर जनित बीमारियों के खतरे को देखते हुए डॉ. देवांश यादव ने निवासियों से चल रहे कार्यों में सहयोग करने, अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और अनुपचारित या दूषित पानी के सेवन से बचने की अपील की है। डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसी बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए जागरूकता उपायों को भी तेज किया जा रहा है।
जम्मू नगर निगम सभी निवासियों को आश्वस्त करता है कि शहर को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी उभरती ज़रूरत को पूरा करने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया दल हाई अलर्ट पर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह