Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। सीसीआई जम्मू के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बादल फटने, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया। गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि प्रभावित परिवारों को उनके नुकसान के अनुरूप वित्तीय सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए व्यापक विनाश के कारण जम्मू में स्थिति अत्यंत गंभीर है। जम्मू क्षेत्र में हाल ही में भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई है। इसके कारण किश्तवाड़ जिले के चसोती में 70 बहुमूल्य जानें चली गईं और माता वैष्णो देवी के रास्ते में 40 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 100 से अधिक तीर्थयात्री अभी भी लापता हैं।
अरुण गुप्ता ने यह भी कहा कि भारी बारिश और तवी नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण हर जगह अविश्वसनीय तबाही देखी गई है जिससे कुछ महत्वपूर्ण पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई परिवार बेघर हो गए हैं। बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है और इन घरों में लगभग 2 फीट कीचड़/गंदगी जमा है और लोग अपने घरों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं जिससे राहत और पुनर्वास प्रक्रिया में भारी बाधा आ रही है।
अरुण गुप्ता ने बताया कि पिछले लगभग 100 वर्षों से लोगों ने किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण इस प्रकार की तबाही नहीं देखी है। 2014 में श्रीनगर में आई अचानक बाढ़ के दौरान आपने स्वयं प्रभावित परिवारों को उचित सहायता और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए थे। अब जम्मू की बारी है और हमें उम्मीद है कि इस बार भी आप स्वयं जम्मू क्षेत्र के प्रभावित लोगों की समस्याओं और कष्टों को कम करने के लिए इसी तर्ज पर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध किया कि वे बीमा कंपनियों को आवश्यक निर्देश जारी करें कि वे आवासीय, वाणिज्यिक या वाहन संबंधी नुकसान का 90 प्रतिशत भुगतान करें ताकि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत दी जा सके और उनकी पीड़ा कम की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह