Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गठित कारा निरीक्षण समिति ने मंगलवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य कारागार में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करना और बंदियों की स्थिति का आकलन करना था।
समिति में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के नेतृत्व में सदर अनुमंडल पदाधिकारी (उपायुक्त के प्रतिनिधि), एसडीपीओ सदर (आरक्षी अधीक्षक के प्रतिनिधि), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला नियोजन पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कल्याण पदाधिकारी और उत्पाद निरीक्षक शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने बंदियों से सीधे संवाद कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें किसी भी प्रकार का भेदभाव या परेशानी तो नहीं हो रही है। समिति ने खानपान, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, जिसे उन्होंने संतोषजनक पाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है और व्यवस्था संतुलित पाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक