भारतीय सेना ने बनिहाल में चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
बनिहाल, 2 सितंबर (हि.स.)। सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय सेना ने उप-ज़िला अस्पताल बनिहाल के डॉक्टरों के सहयोग से चपनारी और बनकोट में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आसपास के दूरदराज के गाँवों के निवासियों को
चिकितसा शिविर के दाैरान मरीजाें की जांच करते डाकटर्


बनिहाल, 2 सितंबर (हि.स.)। सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय सेना ने उप-ज़िला अस्पताल बनिहाल के डॉक्टरों के सहयोग से चपनारी और बनकोट में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आसपास के दूरदराज के गाँवों के निवासियों को सीमित चिकित्सा सुविधाओं वाले क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं।

इस शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद लोगों को सुलभ चिकित्सा सेवा प्रदान करना था। एसडीएच बनिहाल के विशेषज्ञों की सहायता से सेना के डॉक्टरों की एक समर्पित टीम ने चिकित्सा परामर्श प्रदान किया, आवश्यक दवाएँ दीं और गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के प्रबंधन के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने में सहायता की। चिकित्सा उपचार के अलावा शिविर में मौसमी स्वास्थ्य जोखिमों, निवारक उपायों और व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई।

इस पहल को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और लगभग 435 व्यक्तियों ने शिविर की सेवाओं का लाभ उठाया। इस प्रयास के माध्यम से भारतीय सेना ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर न केवल सुरक्षा बल्कि दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण इलाकों में रहने वाले समुदायों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह