त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का बढ़ा संचालन
बरेली, 02 सितम्बर (हि.स.) । दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी अब मुम्बई से
सांकेतिक फोटो


बरेली, 02 सितम्बर (हि.स.) । दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी अब मुम्बई सेन्ट्रल से 28 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार और कानपुर अनवरगंज से 29 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल से सुबह 11 बजे रवाना होकर बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर होते हुए अगले दिन दोपहर 3:35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी।

इसी तरह, वापसी में 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी हर सोमवार को शाम 6:25 बजे कानपुर अनवरगंज से चलेगी और बिल्हौर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी और बोरीवली होते हुए अगले दिन रात 8:55 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस गाड़ी में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। इनमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 और एसएलआरडी के 2 कोच शामिल रहेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि त्योहारों के समय यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे हमेशा प्रयासरत रहता है कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा मिल सके, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार