Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 2 सितंबर (हि.स.)। लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कक्षा 12 तक के शिक्षण संस्थानों में तीन सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि अत्यधिक भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित परिषदीय ,राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई व आईसीएससी से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा बोर्ड में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा है जो शिक्षण संस्थान आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली