गांव गुलाल वाली को धारा 20 के तहत वन विभाग का नोटिस
जिलाधिकारी से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमंडल, जताया विराेध बिजनौर,2 सितम्बर (हि.स.) मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष बिजनौर सुनील प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी बिजनौर से मिला जिसमें ज्ञापन देकर मांग की गई है कि सा
डीएम से वार्ता करते हुए भाकियू प्रतिनिधिमंडल


जिलाधिकारी से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमंडल, जताया विराेध

बिजनौर,2 सितम्बर (हि.स.) मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष बिजनौर सुनील प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी बिजनौर से मिला जिसमें ज्ञापन देकर मांग की गई है कि साै साल पहले बसे गांव गुलाल वाली उर्फ सीतावली के सभी ग्रामवासी अपने पट्टाें पर काबिज हैं । गांव सीतावली में सरकारी सरकारी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध है। पानी की टंकी, पंचायत भवन ,इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल, सरकारी नाली सड़कें हैं। सभी मकान पक्के हैं तथा अंबेडकर पार्क तथा बारात घर के लिए भूमि आवंटित है। गांव तक पक्की सड़कें गांव में सीसी रोड सामूहिक शौचालय आदि सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई गई है । उक्त गांव अंबेडकर योजना के अंतर्गत तथा वर्तमान में गांव आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चल रहा है, समस्त सरकारी सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा ग्राम को खाली करने हेतु धारा 20 के नोटिस ग्राम वासियों को दिए गए हैं जो कि कानून विरुद्ध है। ग्राम में 90% जनता दलित समाज से संबंधित है। ग्राम की कुल आबादी लगभग 25 00 के आसपास है। भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि ग्राम गुलाल वाली उर्फ सीतावली को वन विभाग द्वारा खुर्द बुर्द करने से रोकने के आदेश पारित करने की कृपा करें | आज जिलाधिकारी से मिलने वालों में जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान, वीरेंद्र सिंह वाट, वीरेंद्र, संदीप सिंह ,विनीत चौधरी, कीरत बालियां, आशु चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी ,जितेंद्र सिंह, अमर सिंह ,मुनेश कुमार, रामगोपाल ,राजवीर सिंह, नागेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह ,अशोक कुमार व सौरव काकरान आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र