नारियल दिवस पर स्कूली बच्चों ने नारियल का बनाया मानव श्रृंखला
अररिया 02 सितम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को स्कूली बच्चों के द्वारा विश्व नारियल दिवस पर नारियल की आकृति वाला मानव श्रृंखला बनाया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को नारियल खिलाकर नारियल के
अररिया फोटो:नारियल की आकृति


अररिया 02 सितम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को स्कूली बच्चों के द्वारा विश्व नारियल दिवस पर नारियल की आकृति वाला मानव श्रृंखला बनाया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को नारियल खिलाकर नारियल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने बताया कि नारियल एक फल ही नहीं बल्कि इसे जीवन के लिए वरदान माना जाता है। इसलिए कई देशों में इन्हें जीवन का वृक्ष भी कहा जाता है। वहीं शिक्षक रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि नारियल बहुत ही पोषक फल है। नारियल के पानी और इसमें कई विटामिन, खनिज मौजूद होते हैं, जो बच्चों के पोषण में काफी लाभदायक होते हैं।फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने बच्चों से नारियल का मानव श्रृंखला बनाकर नारियल से होने वाले विभिन्न लाभों से अवगत कराया।

मौके पर स्कूल के शिक्षक सहित सैकड़ों बच्चे, कई अभिभावक तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर