बिहार के बांका जिले में डूबने से पांच बच्चाें की माैत
पटना, 2 सितंबर (हि.स.)। बिहार के बांका जिले में पानी में डूबने से मंगलवार काे पांच बच्चाें की माैत हाे गयी। जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में हुए हादसे में पांचों बच्चों की मौत हुई है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बा
बिहार के बांका जिले में डूबने से पांच बच्चाें की माैत


पटना, 2 सितंबर (हि.स.)। बिहार के बांका जिले में पानी में डूबने से मंगलवार काे पांच बच्चाें की माैत हाे गयी। जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में हुए हादसे में पांचों बच्चों की मौत हुई है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांका जिले की पहली घटना में धोरैया प्रखंड के सिरादे गांव में मंगलवार को तेतरिया बांध में नहाने गए छह वर्षीय अभय कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक मुकेश धौल का सबसे छोटा पुत्र था। परिजन के अनुसार उसकी माँ ने उसे नहाने जाने से रोका था, लेकिन वह चोरी-छिपे अन्य बच्चों के साथ नहाने चला गया।

उसके साथ नहा रहे बच्चों ने बताया कि उनके पैरों से कुछ अजीब महसूस हुआ। पास जाकर देखा तो अभय पानी में अचेत पड़ा था। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण उसे बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना धनकुंड थाना क्षेत्र के सेनचक गांव स्थित पचरूखी नहर पुल के पास हुई। यहां करमा पर्व को लेकर गांव की कई बच्चियां नहाने पहुंचीं थीं। इसी दौरान कटहरा गांव के योगेंद्र तांती की पुत्री गोरी कुमारी और अमित राम की पुत्री प्रिया कुमारी गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। अन्य बच्चियों ने शोर मचाया, तो परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव नहर से निकाला। घटना की सूचना पर धनकुंड थाना पुलिस और धोरैया प्रखंड के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता का भरोसा दिया।

वहीं, तीसरी घटना फुल्लीडुमर प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत बदलाचक गांव में हुई, जहां कुछ बच्चे नहाने के लिए ओड़खाना बांध पहुंचे थे। नहाने के क्रम में बदलाचक गांव निवासी पिंटू कापरी की दो पुत्रियां अंशु कुमारी (15) एवं सोनाक्षी कुमारी (12) गहरे पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने दोनों बहनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में भर्ती कराया। जहां से सोनाक्षी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सोनाक्षी की मौत हो गई, जबकि अंशु की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृत सभी बच्चाें के शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। अंचलाधिकारी (सीओ) रविकांत कुमार ने भी वहां पहुंच कर स्वजनों को दिलासा दिलाते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी