बिना हेलमेट के ईंधन लेने वालों पर कसा शिकंजा, 22 चालकों के कटे चालान
बरेली, 2 सितंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जिले में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। यह अभियान 01 से 30 सितंबर तक जिलेभर में संचालित होगा। इसी क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग, पुलिस और आ
बरेली में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के दौरान हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे चालक को पुष्प भेंट कर सम्मानित करते परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी।


बरेली, 2 सितंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जिले में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। यह अभियान 01 से 30 सितंबर तक जिलेभर में संचालित होगा। इसी क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग, पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने सैटेलाइट चौराहा से शामतगंज पुल तक स्थित चार पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान 22 मामलों में पेट्रोल पंप स्वामियों द्वारा बिना हेलमेट वाहन चालकों को ईंधन दिए जाने की पुष्टि हुई। संबंधित पंप संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ शासन के निर्देशों के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचे 22 वाहन चालकों का मौके पर चालान किया गया। वहीं, हेलमेट पहनकर ईंधन लेने पहुंचे वाहन चालकों का फूल देकर स्वागत किया गया और उनसे अपील की गई कि वे अपने परिवार और परिचितों को भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

इस अभियान में आरटीओ पंकज सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन) प्रणव झा, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अंजनी तिवारी, एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. प्रवेश कुमार सरोज, यात्रीकर/मालकर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति, अजीत प्रताप सिंह, विनय कुमार मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक यातायात मनीष शर्मा सहित पुलिस व आपूर्ति विभाग की टीमें मौजूद रहीं।

आरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान किसी को दंडित करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाला यात्री अनिवार्य रूप से आईएसआई मानक का हेलमेट पहनें। पेट्रोल पंप स्वामी भी शासन की मंशा के अनुरूप इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार