सूरजपुर : शासकीय महाविद्यालयों में शिक्षार्थियों के लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन चार व पांच सितंबर को
सूरजपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा चार सितंबर को शासकीय महाविद्यालय भैयाथान एवं पांच सितंबर को शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर में शिक्षार्थी लाइसें
सूरजपुर : शासकीय महाविद्यालयों में शिक्षार्थियों के लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन चार व पांच सितंबर को


सूरजपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा चार सितंबर को शासकीय महाविद्यालय भैयाथान एवं पांच सितंबर को शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर में शिक्षार्थी लाइसेंस हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया शासन द्वारा विहित दर पर पूर्ण किये जाने हेतु शासन द्वारा अधिकृत लोक सुविधा केन्द्र पीएसके स्टाफ तथा परिवहन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहेंगे।

ऑनलाईन आवेदन के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट https://sarathi.parivahan .gov.in/ में स्वयं अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर अनिवार्य दस्तावेज जैसेः पता हेतु-आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड, मूल निवास आदि एवं जन्मतिथि हेतुः जन्म प्रमाण पत्र (पेनकार्ड/स्कूल सर्टिफिकेट आदि), रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो एक प्रति के साथ नियत तिथि को शिविर स्थल में स्वयं उपस्थित होने पर आवेदक को शिक्षार्थी लाइसेंस जारी किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय