नगर में डेयरियों और पॉलिथिन पर चला अभियान, 1.03 लाख जुर्माना वसूला
बरेली, 2 सितंबर (हि.स.) । नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को वार्ड 62 और वार्ड 39 में विशेष सफाई अभियान चलाकर पॉलिथिन इस्तेमाल करने वालों और डेयरी स्वामियों पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान गली-मोहल्लों में गंदगी फैलाने, सार्वजनिक स्थानों पर पशु बां
नगर निगम टीम ने वार्ड 62 और 39 में पॉलिथिन व डेयरी स्वामियों पर की कार्रवाई, 1.03 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।


बरेली, 2 सितंबर (हि.स.) । नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को वार्ड 62 और वार्ड 39 में विशेष सफाई अभियान चलाकर पॉलिथिन इस्तेमाल करने वालों और डेयरी स्वामियों पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान गली-मोहल्लों में गंदगी फैलाने, सार्वजनिक स्थानों पर पशु बांधने और नालियों में गोबर बहाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया गया।

अभियान में वार्ड 62 में चौधरी डेरी पर 20 हजार, नईम खां पर 15 हजार, शमशुल पर 10 हजार, राजकुमार पर 2 हजार, एजाज हुसैन पर 15 हजार और शेर मोहम्मद पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं वार्ड 39 में सुलेमान पर 1500, डेयरी स्वामी आरिफ रजा पर 10 हजार, इदरीश पर 10 हजार, कमल पर 8 हजार और साकिर पर 1500 रुपये का जुर्माना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों वार्डों में मिलाकर कुल 1 लाख 3 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने कहा कि नगर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग करने वालों और नालियों में गोबर बहाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नगरवासियों से अपील है कि सहयोग कर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में भागीदार बनें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार