शैक्षिक गतिविधियों को परखने के लिए कुलपति ने की समीक्षा
अयोध्या, 2 सितंबर (हि.स.)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कोटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य नए सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति एवं शैक्
शैक्षिक गतिविधियों को परखने के लिए कुलपति ने की समीक्षा बैठक


अयोध्या, 2 सितंबर (हि.स.)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कोटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य नए सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति एवं शैक्षिक गतिविधियों के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारी एवं नैक मूल्यांकन की तैयारी पर आधारित रहा।

कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने आवासीय परिसर में चल रहे पाठ्यक्रमों में प्रवेश की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। सभी पाठ्यक्रमों के सुचारू से संचालन के लिए विभागवार कक्षा संचालन की सुविधाओं को परखा। दीक्षांत समारोह के संयोजकों के साथ चल रही तैयारी के साथ नैक मूल्यांकन के लिए सभी विभागाध्यक्षों को प्रक्रियाबद्ध तरीके से शैक्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियो के प्रपत्रों को तैयार करने को कहा।

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, कुलानुशासक प्रो. एसएस मिश्र, कला संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, डॉ. विनोद कुमार चौधरी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय