सूरजपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में सभी विभागों की होनी चाहिए सक्रिय सहभागिता : कलेक्टर
सूरजपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज मंगलवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली गई। छह फरवरी 2026 तक चलने वाले छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ रजत मह
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में सभी विभागों की होनी चाहिए सक्रिय सहभागिता


सूरजपुर, 2 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज मंगलवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली गई। छह फरवरी 2026 तक चलने वाले छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने विभागवार कलेण्डर आधारित आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर, कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण करने के निर्देश दिये।

बैठक में गणेश विसर्जन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें विसर्जन स्थल पर आवश्यक व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने घाट व विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही।

बैठक में 10 जुलाई से शुरू किये गये आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में चर्चा की गई। आदि कर्म योगी अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुनियोजित व सुव्यस्थित तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त को दिये गये। इसके साथ ही जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के लिए किये जाने वाले कार्यक्रम व गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। जिसके तहत जिले में एनजीओ सीएसओ एवं ग्राम स्तर पर अनुभवी संवेदनशील एवं ऊर्जावान वालंटियर के चयन को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही आदिवासी विकास एवं मूलभूत सुविधाओं संतृप्तिकरण हेतु कैलेण्डर आधारित योजना को लेकर चर्चा किया गया।

इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय