नवजात को जन्म देने के बाद मां को अस्पताल में अकेला छोड़ भागे परिजन
उरई, 2 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ महिला को प्रसव के तुरंत बाद उसके अपने ही परिजनों ने इटावा के एक अस्पताल में अकेला छोड़ दिया। मुश्किल से घर लौटी महिला को उसके ससुराल वालों ने नवजात
पीड़ित महिला


उरई, 2 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ महिला को प्रसव के तुरंत बाद उसके अपने ही परिजनों ने इटावा के एक अस्पताल में अकेला छोड़ दिया। मुश्किल से घर लौटी महिला को उसके ससुराल वालों ने नवजात बच्चे समेत घर से बाहर निकाल दिया और मारपीट तक की। पीड़िता ने ससुराल वालों पर अवैध कार्यों के लिए दबाव बनाने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता को उसके परिजनों ने प्रसव के लिए इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसके परिजन उसे और नवजात शिशु को अस्पताल के बेड पर अकेला छोड़कर चले गए। किसी तरह वह जालौन के मोहल्ला तोपखाना अपने ससुराल लौटी। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे नवजात बच्चे के साथ ही घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने उसे अंदर आने तक नहीं दिया। पीड़िता नर्गिस ने अपने ससुराल वालों पर जघन्य आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसके परिजन उसे कुछ अवैध कार्यों के लिए दबाव बनाते थे, जिससे वह इनकार करती रही। इसी को लेकर उनके बीच विवाद था। आरोप है कि इसी विवाद और दबाव को बनाए रखने के लिए उन्होंने उसे अस्पताल में छोड़ा और फिर घर से निकाल दिया। ससुराल में उसका ताला भी ताला लगा हुआ है।

इस पूरे मामले की सूचना पीड़िता ने जालौन कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने महिला को थाने पर लाकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा