एकलव्य विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया ठप, अभिभावकों का हंगामा
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) में चयनित छात्रों को अब तक कक्षाओं में वापस नहीं बुलाए जाने से अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर प्र
एकलव्य विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया ठप, अभिभावकों का हंगामा


पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) में चयनित छात्रों को अब तक कक्षाओं में वापस नहीं बुलाए जाने से अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोगों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे अपने बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

चयनित छात्रों के परिजनों का कहना है कि बच्चों को पहले विद्यालय में बुलाकर पढ़ाई शुरू कराई गई थी, लेकिन गर्मी की छुट्टियों के बाद से अब तक कक्षाएं शुरू नहीं हुईं। करीब एक साल से छात्र घरों में बैठने को विवश है। इससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने मांग किया कि चयनित छात्रों को तत्काल विद्यालय में वापस बुलाकर नियमित पढ़ाई शुरू कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया गया तो विवश होकर भूख हड़ताल जैसे कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक