आम्रपाली परियोजना में कोयले की किल्लत, वाहनों की एंट्री पर सीसीएल ने लगाई रोक
चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। आम्रपाली परियोजना में व्याप्त कोयले की किल्लत के कारण रोड सेल के वाहनों की एंट्री पर सीसीएल ने रोक लगा दी है। इसे लेकर मंगलवार को अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें सीसीएल ने अगले आदेश तक वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है।
बोर्ड


चतरा, 2 सितंबर (हि.स.)। आम्रपाली परियोजना में व्याप्त कोयले की किल्लत के कारण रोड सेल के वाहनों की एंट्री पर सीसीएल ने रोक लगा दी है। इसे लेकर मंगलवार को अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें सीसीएल ने अगले आदेश तक वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है।

अधिसूचना जारी करते हुए सीसीएल ने बताया है कि परियोजना में खनन कार्य को लेकर निविदा की प्रक्रिया न्यायालय मे विचाराधीन होने के कारण परियोजना मे कोयला खनन का कार्य प्रभावित है।

उल्‍लेखनीय है कि परियोजना में कोयला खनन और शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोयला डिस्पैच को लेकर निविदा की भी की गई थी जिसमें कलिवर माईनिंग नामक कंपनी को निविदा मिला था, लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण टेंडर की प्रक्रिया पर रोक लगा दिया था।

इधर, टेंडर की प्रक्रिया न्यायालय में होने के कारण हजारों ट्रक और हाईवा वाहन बेकार खड़े हैं। इससे वाहन मालिकों के समक्ष में भारी आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी