उपायुक्‍त ने 50 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को दिया नियुक्ति पत्र
पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। जिले में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित/विज्ञान, कक्षा 6 से 8) के कुल 55 पदों पर राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50 नवनियुक्त सहाय
आचार्य को नियुक्ति पत्र देते उपयुक्त


पूर्वी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। जिले में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित/विज्ञान, कक्षा 6 से 8) के कुल 55 पदों पर राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50 नवनियुक्त सहायक आचार्य को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने नियुक्ति पत्र दिया।

वहीं, राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के शेष पांच शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंद्रजीत सिंह और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय भी उपस्थित थे।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज और सरकार की कार्यप्रणाली में अहम भूमिका निभाते हैं। वे बच्चों के भविष्य को दिशा देने का कार्य करते हैं, इसलिए अपनी प्रतिभा का सही उपयोग कर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से दायित्व निभाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा और उनके प्रदर्शन के बीच के अंतर को मिटाना ही शिक्षक का सबसे बड़ा कार्य है। बच्चों की समस्याओं को पहचानकर उनमें समाधान की क्षमता विकसित करना और उन्हें सही दिशा देना अत्यंत जरूरी है।

उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने कहा कि यह नवनियुक्त आचार्यों के जीवन का नया अध्याय है। शिक्षकों को चाहिए कि वे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाते हुए बेहतर योगदान दें। उन्होंने कहा कि ज्ञान के स्रोत बढ़े हैं और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस युग में बच्चों का दृष्टिकोण तेजी से बदल रहा है, ऐसे में शिक्षकों को भी स्वयं को नए परिवेश में ढालते हुए नवीन विचारों के साथ अपने महत्व को समझना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक