Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 2 सितंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत पश्चिमी सिंहभूम को गणित और विज्ञान विषयों के 32 नव नियुक्त सहायक आचार्य प्राप्त हुए हैं। ये नियुक्तियां राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान की गईं।
इस संबंध में मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय काउंसलिंग के बाद चयनित शिक्षकों में से पांच सहायक आचार्यों को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
शेष 27 सहायक आचार्यों को जिला समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जिले के अपर उपायुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि ये सभी नवनियुक्त शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को गणित एवं विज्ञान विषय की पढ़ाई कराएंगे। इससे जिले के मध्य विद्यालयों में विज्ञान और गणित की शिक्षा को मजबूती मिलेगी और शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सभी नवनियुक्त सहायक आचार्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे बच्चों के भविष्य को संवारने में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक