सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर अड़की थाना क्षेत्र के बारूहातू और खुदीमाड़ी के बीच शनिवार को अपराह्न लगभग तीन बजे हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अड़की के पुरनानगर नीचे टोली निवासी मनोज लो
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत


खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर अड़की थाना क्षेत्र के बारूहातू और खुदीमाड़ी के बीच शनिवार को अपराह्न लगभग तीन बजे हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अड़की के पुरनानगर नीचे टोली निवासी मनोज लोहरा और उसके भाई ब्यास लोहरा (दोनों पिता घसिया लोहरा) के रूप में हुई है।

तीसरे मृतक की पहचान ब्यास लोहरा के साढ़ू राज लोहरा के रूप में हुई है, जो रांची जिले के सोनाहातू थाना के भुरसूडीह गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पुरनानगर से खूंटी जा रहे थे। तभी लोहे की छड़ लदा एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद वाहन चालक बिना रुके खूंटी की ओर फरार हो गया। सूूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। फिलहाल पुलिस आरोपित वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना परिसर में रख लिया है, जहां परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोग दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

एक दिन पहले हुई थी बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे खूंटी-तोरपा मुख्य सड़क पर प्रेमनगर के आसपास हुए सड़क हादसे में मुरहू प्रखंड के दो युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान कुदाडीह गांव निवासी नेता मुंडू (18) और हेठगोवा गांव निवासी मोगो मुंडू (19) के रूप में हुई है। दोनों एक आरएस-200 बाइक से पेलौल से खूंटी की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके एक दिन पहले तोरपा में दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा