Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय खूंटी सहित आसपास के क्षेत्रों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधकर उनके दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बहनों को सप्रेम उपहार भेंटकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम के इस त्योहार को लेकर छोटी-छोटी बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सुबह से ही बच्चियां, युवतियां और महिलाएं स्नान कर सुंदर परिधानों में सुसज्जित होकर मंदिरों में जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और घर आकर भाइयों की आरती उतारी, ललाट पर तिलक लगाया और कलाइयों में राखियां बांधकर भाइयों का मुंह मीठा कराया। कई बहनें मायका आकर अपने भाइयों को रखी बांधी। इस बार सुबह से ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता रहा। रक्षा बंधन के कारण राखी की दुकानों के साथ ही मिठाइयों और फलों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा