Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से सात से नौ अगस्त तक आयोजित नीति आयोग, आकांक्षी और प्रखंड कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया। हाट का उद्देश्य लोकल फॉर बोकल के तर्ज पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है, ताकि जिले की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ किया जा सके। जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के स्टॉल में पहले दिन विधायक राम सूर्या मुंडा, सांसद प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान, जिला शिक्षा प्राधिकारी अपरूप पाल, जिल शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, प्रभारी पदाधिकारी कुंदन कुमार उपस्थित थे।
जेएसएस स्कीम और इसके अंतर्गत चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी और स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए ज्यादा समर्थन की बात रखी।
जेएसएस खूंटी की ओर से लगाए स्टॉल को सैकड़ो की संख्या में लोग देखने आए, जिन्हें कार्यक्रम पदाधिकारी सुब्रत सेन प्रधान सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभावती कुमारी ने जन शिक्षण संस्थान, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के जरिये चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव ठाकुर, धर्मेंद्र मुंडा, ममता सांगा, क्रिस्टीना भेंगरा, दसाय नाग ने योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा