मेले के कारण मेदिनीनगर में लगा रहा घंटों जाम, फंसी रही एम्बुलेंस
पलामू, 9 अगस्त (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर में शनिवार को भी भयंकर जाम लगा रहा। कोयल ब्रिज से लेकर सद्वीक चौक तक तो गाड़ियां घंटों फंसी रही। पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। वाहन में सवार एवं पैदल लोग पूरे परिवार के साथ परेशान रहे। अधिकतर लोग गाड़ियों को छोड़कर
भयंकर जाम


पलामू, 9 अगस्त (हि.स.)।

मेदिनीनगर शहर में शनिवार को भी भयंकर जाम लगा रहा। कोयल ब्रिज से लेकर सद्वीक चौक तक तो गाड़ियां घंटों फंसी रही। पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। वाहन में सवार एवं पैदल लोग पूरे परिवार के साथ परेशान रहे। अधिकतर लोग गाड़ियों को छोड़कर पैदल यात्रा करने पर मजबूर रहे।

कोयल ब्रिेज पर तो काफी देर तक दो एम्बुलेंस फंसी रही। सायरन बजता रहा, लेकिन कोई विकल्प नहीं रहने के कारण गाड़ी को रास्ता नहीं मिला। जैसे तैसे एम्बुलेंस रोगी को लेकर जाम से निकली।

इनको चैनपुर जाना था, उन्हें ऑटो चालक ने जाम के कारण कोयल ब्रिज के नीचे छोड़ कर पूरा भाड़ा वसूला।

यात्री आधे भाड़े के लिए तू तू मैं मैं करते नजर आए। जूझते हुए लगातार पैदल चलने से रक्षा बंधन त्योहार का मजा किरकिरा हो गया। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे जाम से भारी परेशानी हुई।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष सावन के महीने में लगने वाले डिज्नीलैंड मेला से ऐसी स्थिति बनती है। अचानक शहर में भीड़ का दबाव बढ जाता है। स्थानीय शिवाजी मैदान में इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

सद्वीक चौक से कोयल ब्रिज होते शाहपुर-चैनपुर, कोयल रिवर फ्रंट-मरीन ड्राइव, कचहरी चौक, रेडमा चौक, सिंगरा, नवकेतन सिनेमा रोड, छहमुहान जाने वाली सड़क, जिला स्कूल चौक, प्रधान डाकघर चौक, तिनकोनिया सहित अन्य जगहों पर जाम लगा रहा और वाहन रेंगते नजर आए।

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि चैनपुर एवं शहर पुलिस को जाम से निपटने का निर्देश दिया गया है। देवघर मेला में गए पलामू के पुलिस जवान भी लौट गए हैं उन्हें भी लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार