Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी कें कार्यकर्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार कोे विभिन्न आदिवासी गांवों का दौरा किया । गांवों की समस्याओं से अवगत हुए। गांव के लोगों का कहना है कि रोड नहीं रहने के कारण बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्वास्थ्य संबंधी भी समस्याएं हैं। अभी सरकार की ओर से जो वन पट्टा दिया जाएगा । उन व्यक्तियों से भी मिलकर सत्यापन किया गया।
मुरहू प्रखंड अंतर्गत जाते हासाबेड़ा, मामईल, बिंदा, गुल्लू और रूमत्काल गांव का दौरा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शाह कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील संगा, कांग्रेस के जिला महासचिव सयूम अंसारी, जिला सचिव साबिर अंसारी, अलोक रितेश डुंगडुंग, रोशन सोए, मूरूम वीर सिंह मुंडा सहित अन्य लोगों ने भ्रमण कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा