Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 9 अगस्त (हि.स.)।
बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया। सावन पूर्णिमा के दिन शनिवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और श्रावणी मेले का लुत्फ उठाने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ करने के कारण बाबा आम्रेश्वर धाम के पवित्र स्वयंभू शिवलिंग में जलार्पण औैर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ आम्रेश्वर धाम पहुंची। दूर-दराज क्षेत्रों से अंगराबारी आए श्रद्धालुओं ने बाबा आम्रेश्वर धाम के पवित्र शिवलिंग का पूजन-दर्शन कर श्रावणी मेला का आनंद उठाया। सुबह से शाम तक लगे सावन पूर्णिमा के इस मेले में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और मेला में लगे डिजनीलैंड, इलेक्ट्रिक झूला, टावर झूला सहित मनोरंजन के अन्य साधनों का भरपूर आनंद उठाया। मेला में प्रसाद, खिलौने, श्रृंगार सहित नाना प्रकार के अन्य सैकड़ों दुकानें सजी थी, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में महिला, पुरुष जवान पूरे मेला परिसर में तैनात थे। इसके साथ ही जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी मेला परिसर की निगरानी की जा रही थी। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र एवं खोया पाया केंद्र स्थापित किया गया था। दूसरी और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग खूंटी की ओर से भी सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर लगाकर लोगों को सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही थी। इस बीच गत गुरुवार से धाम परिसर में प्रारंभ हुए 48 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का समापन शनिवार शाम को हुआ। अखंड हरी कीर्तन के समापन और पूर्णाहुति के बाद शुद्ध घी से बने प्रसाद लोगों के बीच बांटा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा