फतेहबाद : रक्षाबंधन पर जोहड़ में डूबने से दो बहनों के भाई की मौत
फतेहाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के दिन जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो बहनों के भाई की जोहड़ में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। गांव भूथनकलां में पशुओं को नहलाने गया युवक जोहड़ में डूब गया और उसकी मौत हो गई। युवक के जोहड़ में डूबन
मृतक युवक सुरेन्द्र कुमार।


जोहड़ किनारे इकट्ठा हुए ग्रामीण।


फतेहाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के दिन जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो बहनों के भाई की जोहड़ में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। गांव भूथनकलां में पशुओं को नहलाने गया युवक जोहड़ में डूब गया और उसकी मौत हो गई। युवक के जोहड़ में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और करीब डेढ घंटे बाद जोहड़ में डूबे युवक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया लेकिन परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया गया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार गांव भूथनकलां में हसंगा रोड पर पर रहता है। उसके घर के सामने ही जोहड़ है। शनिवार सुबह सुरेन्द्र भैंसों को नहलाने के लिए जोहड़ पर लेकर गया था। सुबह करीब 10.30 बजे वह भैंस के कटड़े को निकालने के लिए जोहड़ में उतर गया। किनारे के पास ही बैठे दो लोगों ने उसे ज्यादा अंदर जाने से मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। देखते ही देखते युवक जोहड़ के पानी में डूबने लगा। इस पर जोहड़ के बाहर बैठे लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास से काफी ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और जोहड़ में डूबे युवक को बाहर निकालने के लिए जोहड़ में उतर गए। करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद युवक को जोहड़ से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक सुरेन्द्र कुमार की मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार सुरेंद्र कुमार की दो बहनें हैं लेकिन वह रक्षाबंधन से चार दिन पहले आकर चली गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, सुरेंद्र कुमार शादीशुदा था। मगर उसके बच्चे नहीं थे। परिवार में सिर्फ पत्नी है। वे तीन भाई थे, जिनमें सुरेन्द्र सबसे छोटा था। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा