Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलौदाबाजार, 9 अगस्त (हि. स.)। कलेक्टोरेट परिसर बलौदाबाजार में शनिवार क़ो विश्व आदिवासी दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित समाज के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीर नारायण सिंह, महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। रक्षाबंधन का अवसर होने पर उपस्थित बहनों ने कलेक्टर व एसपी क़ो राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्याेहार मनाया।
कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सोनी ने कहा कि, मूल निवासी जिन्हे आदिवासी भी कहा जाता है अपनी प्रकृति प्रेम, रीति- रिवाज,परम्परा क़ो बनाए रखा है। जल- जंगल -जमीन क़ो बचाने में हमेशा आगे रहे है। वीर भूमि सोनाखान में हर वर्ष शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस मनाया जाता है। सोनाखान में पर्यटन एवं जनसुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वहीं कुर्रुपाठ क़ो भी विकसित किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी सांस्कृतिक धरोहर क़ो संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विशेष पिछडी जनाजाति बाहुल्य ग्राम बल्दाकछार में पीएम जनमन योजना अंतर्गत अधिकांश योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। यहां बांस शिल्प के माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराने बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिलवाया जाएग। बार नावापारा अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए युवाओ क़ो ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया है। आयुर्वेदिक उपचार पद्धति क़ो बढ़ावा देने और आदिवासी स्वास्थ्य पारम्परा क़ो जीवित रखने आयुर्वेदिक केंद्र भी खोला जाएगा। जिले में सभी समुदाय के सहयोग से विकास कार्य क़ो गति देने जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि, यूएनओ ने 9 अगस्त क़ो विश्व आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया है ताकि आदिवासी संस्कृतिक क़ो पूरा विश्व जाने। यह समाज अपनी कला, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण क़ो विश्व में पहुंचाया है।जल-जंगल और जमीन क़ो बचाने कई आंदोलन भी किया है।
कार्यक्रम क़ो कमलेश मण्डावी, भूपेंद्र ध्रुवंशी एवं राधा ध्रुव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, डीएसपी निधि नाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरज दास मानिकपुरी सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी सदस्य व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर