Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के कार्यक्रम में शामिल हाेने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार काे जशपुर रवाना हाे गए हैं। उसके पहले हैलीपेड पर महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री साय काे राखी बांधी। इस दौरान उन्होंने रक्षाबंधन के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा दी गई गैस सब्सिडी की सौगात पर महिलाओं को बधाई दी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि रक्षाबंधन की सभी छत्तीसगढ़वासियों को बधाई। आज के दिन बहनें अपनी भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना करती है, वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। अपने गृह ग्राम बगिया में होने वाले कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आज मैं अपने गृह जिले की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाऊंगा।
वहीं इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा दी गई गैस सब्सिडी की सौगात पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। गैस की सब्सिडी बढ़ा दी गई है। सभी माताओं-बहनों को बधाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल