Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दंतेवाड़ा, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा में एक भावनात्मक और ऐतिहासिक आयोजन में भाग लिया। इस आयोजन में दंतेश्वरी फाइटर महिला कमांडो तथा आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर भाईचारे, विश्वास और शांति का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर में रक्षाबंधन का यह अवसर केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और स्थायी शांति का प्रतीक है। इस दौरान वनमंत्री केदार कश्यप, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास भीम सिंह, बस्तर कमिश्नर, आईजी बस्तर रेंज समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राखी बंधवाकर पर्व की गरिमा बढ़ाई । आयोजन में सुरक्षा बलों के जवान और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अनूठे क्षण का साक्षी बनकर बस्तर में भाईचारे की एक नई मिसाल कायम की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे