ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्‍कर, एक की मौत, चार गंभीर
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 9 अगस्त (हि.स.)। गौरेला वेंकटनगर मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, ज‍िसमें एक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची गौरेला पुल‍िस ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को ज‍िला अस्‍पताल में भ
ट्रक व बाेलेराे में टक्कर


गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 9 अगस्त (हि.स.)। गौरेला वेंकटनगर मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, ज‍िसमें एक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची गौरेला पुल‍िस ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। वहीं शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। पुल‍िस ने तत्‍परता द‍िखाते हुए फरार ट्रक चालक को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

पुल‍िस से म‍िली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के वेंकटनगर क्षेत्र से पांच लोग बोलेरो में सवार होकर इलाज कराने के लिए गौरेला आ रहे थे। इसी दौरान गौरेला वेंकटनगर मार्ग पर हर्रा टोला मोड़ के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों काे इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरेला भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। हादसे के बाद गौरेला थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार ट्रक चालक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल