Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 9 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के चतरा जिले की लावालौंग थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी जमादार उर्फ पहाड़ी गंझू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी लावालौंग थाना क्षेत्र के कनवातरी गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन देशी राइफल, 92 राउंड गोली, दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक टीएसपीसी पोस्टर, एक केमोफ्लाज वर्दी और एक बैग जब्त किया गया।
एसपी सुमित कुमार खंडेलवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमादार गंझू हथियार के साथ खामडीह जंगल में घूम रहा है। सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टंडवा, लावालौंग, सिमरिया, हजारीबाग और चतरा सहित कई जिलों में रंगदारी वसूलने और उग्रवादी गतिविधियों में सक्रिय था। वह कोहराम दस्ते का सदस्य है और इस समय कबीर गंझू के साथ काम कर रहा था। इसके खिलाफ चतरा के सदर थाना में एक, टंडवा में दो, लावालौंग में एक और सिमरिया थाना में एक मामला दर्ज है।
वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। लावालौंग थाना कांड संख्या 57/25 के तहत उसे जेल भेजा गया। एसपी ने उग्रवादियों से अपील की है कि वे आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हो। छापेमारी दल में लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, वाजिद अली सहित कई जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी