एटा: दो दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत
एटा, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को दो अलग-अलग थाना इलाके में हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पहली घटना सामुदायिक
एटा मार्ग दुर्घटनाओं में तीन की मृत्यु


एटा, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को दो अलग-अलग थाना इलाके में हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पहली घटना सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चुरथरा के पास टुण्डला की तरफ से एटा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में डंफर ने टक्कर मार दी। हादसे में कासगंज के ढोलना निवासी चालक अजय (25) और सहवीर (40) की मृत्यु हो गई। दो अन्य व्यक्ति इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर अवागढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। वही, अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी घटना में एटा-अलीगंज मार्ग पर ग्राम पवास के निकट स्काॅपियो की मोटरसाइकिल से टक्कर में हो गई। हादसे में मिरहची एटा निवासी मोटर साइकिल सवार गौरव (30) की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टपार्टम भेजकर फरार कार चालक की तलाश में जुट गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay