Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त (हि.स.)।परसुडीह थाना क्षेत्र में पांच अगस्त को हुए फायरिंग कांड के एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाने में भीड़ जुट गई और लोगों ने उसे सजा देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।
परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह राजू बगान निवासी रवि यादव पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में से एक अमन कुमार को शनिवार को स्थानीय लोगों ने जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया। आरोपी को दबोचने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी के थाने पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। बड़ी संख्या में लोग परसुडीह थाना पहुंच गए और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। भीड़ में से कुछ लोगों ने तो हाजत में ही आरोपी का कॉलर पकड़कर पीटने की कोशिश की, जिससे थाने में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को कीताडीह में रवि यादव को उसके घर के पास गोली मार दी गई थी। उस पर छह से अधिक गोलियां दागी गईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है, मगर स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। यही कारण रहा कि एक आरोपी को पकड़ने के बाद लोगों ने हंगामा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक