Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 9 अगस्त (हि.स.)। टंडवा थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपना पदभार निवर्तमान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम से लिया है। इसके पूर्व अनिल उरांव सिमरिया में सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि उग्रवादी और अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सभी कांडों में सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।
सभी वर्गों को न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर थाना आएं समाधान मिलेगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में संचालित विभिन्न परियोजनाओं में भयमुक्त वातावरण काम करने की बात कही। वहीं निवर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश राम को इटखोरी अंचल क्षेत्र का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। उमेश राम ने दिसंबर में टंडवा थाना का पदभार ग्रहण किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी