बलरामपुर : ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों ने थाने में मनाई रक्षाबंधन, पुलिस जवानों को बांधी राखी
बलरामपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले में रक्षाबंधन त्योहार की धूम है। जिले के रामानुजगंज थाने में भी रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। ब्रह्माकुमारी की दीदियों ने थाना प्रभारी और थाने में पदस्त पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांध जवानों के सुरक्षा की
थाना रामानुजगंज


बलरामपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले में रक्षाबंधन त्योहार की धूम है। जिले के रामानुजगंज थाने में भी रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। ब्रह्माकुमारी की दीदियों ने थाना प्रभारी और थाने में पदस्त पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांध जवानों के सुरक्षा की कामना की।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी के दीदी बीके अंजू और दीदी बीके लीला ने बताया कि, पुलिस के जवान सदैव समाज के बीच रहकर सेवा करते हैं। त्योहार के समय भी पुलिस के जवान अपने घर परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी में तैनात रहते है। ऐसे में उन्हें अपनी बहनों की याद कम आए इसलिए हम उनकी बहन बनकर पुलिस कर्मियों की कलाईयों पर राखियां बांधकर उनको शुभकामनायें दे रहे है।

मौके पर रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू, एसआई निर्मल राजवाड़े, निकेश सिंह, शिव शरण पैकरा, जगमोहन तिर्की मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय