Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 09 अगस्त (हि.स.)। सनातन के सबसे पवित्र पर्व रक्षा बंधन के मौके पर शनिवार को मम्फोर्डगंज स्थित सैंट जोसफ गल्र्स इंटर कालेज परिसर में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित लोगों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
बाढ़ जैसे आपदा की घड़ी में भी रक्षाबन्धन पावन पर्व किसी प्रकार से प्रभावित नहीं हो सका। बाढ़ राहत शिवर में रह रही बालिकाओं ने लोगों को रक्षासूत्र बांधा और रोली अक्षत से तिलक लगाया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया ने भी शिविर में राखी बंधवाई और उपहार दिए। इस मौके पर राहत शिविर में रह रहे सभी बच्चों को मिठाई, चॉकलेट एवं अन्य उपहार वितरित किए गए । सभी परिवारों के द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गई ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल