Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के रामानुजगंज स्थित जिला जेल में बंदी भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने दूर-दराज इलाकों से पहुंच रही है। जेल प्रशासन के द्वारा मेडिकल चेकअप की भी व्यवस्था की गई है। इधर, जेल प्रशासन ने राखी के त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रामानुजगंज थाने से अधिक पुलिस बल बुलाए गए हैं।
आज शनिवार सुबह से ही रामानुजगंज स्थित जिला जेल में बंदी भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों की भीड़ जेल के बाहर लगने लगी थी। करीब एक बजे तक 49 बहनों ने बंदी भाइयों को राखी बांधी है। इस दौरान बहनों के आंखे नम थी। कई बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने के दौरान फफक-फफक कर रो पड़े। बहनों ने अपनी भाइयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रामानुजगंज जिला जेल अधीक्षक बाल्मिकी ध्रुव ने बताया कि, जेल में जितने भी बंदी है उनकी बहने आज सुबह से ही आकर राखी बांध रही हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रामानुजगंज थाने से महिला गार्ड, कांस्टेबल, एएसआई, एसआई जेल के बाहर और अंदर सुरक्षा में तैनात है। अभी तक 49 बंदी भाइयों को बहनों ने राखी बांधी है।
कैदियों के लिए मेडिकल की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा की निगरानी में जेल में राखी का त्योहार मनाने का आदेश मिला है। पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों से सामंजस्य बनाकर जेल में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान मेडिकल की भी व्यवस्था की गई है। जेल में बीमार बंदियों के लिए ब्लॉक लेवल के डॉक्टरों से इलाज कराया जा रहा है।
जेल में अनावश्यक सामान पर पाबंदी
जेल अधीक्षक ने बताया कि, सुरक्षा के मद्देनजर राखी बांधने आ रही बहनों के जेल में ला रहे अनावश्यक सामान पर पाबंदी लगाई गई है। बहनों को राखी बांधने के लिए सिर्फ सौ ग्राम मीठा, रक्षा सूत्र लाना है। जेल की तरफ अबीर और गुलाल की व्यवस्था की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय