हरदा रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, 14 आरोपी गिरफ्तार
पूर्णिया, 9 अगस्त (हि.स.)।मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा रेड लाइट एरिया में पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 महिला सहित कुल 14 आरोपिताें को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान 3 पीड़िताें को भी मुक्त कराया गया। पुलिस के अनुसार,
एसपी के साथ पुलिस तथा आरोपी


पूर्णिया, 9 अगस्त (हि.स.)।मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा रेड लाइट एरिया में पुलिस ने अवैध देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 महिला सहित कुल 14 आरोपिताें को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान 3 पीड़िताें को भी मुक्त कराया गया।

पुलिस के अनुसार, हरदा रेड लाइट एरिया में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की, जिसमें सभी आरोपिताें को रंगे हाथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपिताें के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुक्त कराई गई पीड़िताओं को सुरक्षित स्थान पर भेजकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह