Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 9 अगस्त (हि.स.)। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लंगरकोट पहाड़ी मंदिर के नीचे से बिना नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर एक व्यक्ति विशुनपुर गांव की ओर घूम रहा है। सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए संध्या गश्ती पर तैनात पुलिस दल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जांच के क्रम में विशुनपुर गांव के तीनमुहान पर एक युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभय कुमार (20 ), ग्राम ढेलहा बताया और चोरी की वारदात में अपने दो दोस्तों के शामिल होने की बात स्वीकार की।अभय कुमार की निशानदेही पर कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं। इनमें दो हीरो स्प्लेंडर और एक हीरो सीडी डीलक्स शामिल है।
पुलिस ने अभय कुमार के अलावा दो नाबालिगों को निरुद्ध किया। जबकि एक अन्य आरोपितों अभिषेक सिंह उर्फ छोटू सिंह फरार है।
पुलिस ने हुसैनाबाद थाना कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त और निरुद्ध किशोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापेमारी दल में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सोनू कुमार चौधरी, अवर निरीक्षक रमण यादव, बबलू कुमार, बिरेन्द्र कुमार मेहता, मुकेश कुमार सिंह, कमल किशोर पाण्डेय, आरक्षी हरिन्द्र राम, रमेश कुमार नट, सुरेन्द्र पाल शामिल थे l
जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार