Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में आदिवासी समाज ने शनिवार को सिटी क्लब प्रांगण में मूल आदिवासी दिवस/विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गोंड आदिवासी समाज के लोगों ने अपने आराध्य आदि देव की गोगो पूजा और प्रसाद वितरण के साथ की। इसके बाद जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1982 में विश्वभर के आदिवासियों के मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए कार्यदल का गठन किया था। 09 अगस्त 1994 को जेनेवा में आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आदिवासियों की संस्कृति, भाषा और मूलभूत अधिकारों की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। तब से 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर आदिवासी समाज की एकता, संस्कृति और अधिकारों के संरक्षण का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में राजू गोंड, लवकुश गोंड, चमन गोंड, रामभजन गोंड, बृजेश, कमलेश, महेश गोंड, रामसागर धुर्वे, कमला गोंड सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा