रक्षाबंधन पर आरएएफ जवानों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प, बहनों संग मनाया भाईचारे का पर्व
पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन का पर्व इस बार सिर्फ राखी और मिठाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें प्रेम, विश्वास, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का अनूठा संगम देखने को मिला। 106 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सुंदरनगर के कमांडेंट राजीव कुमार और
106 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सुंदरनगर के कमांडेंट राजीव कुमार और सभी कर्मियों ने ब्रह्मकुमारी तथा दुर्गा शक्ति वाहिनी की बहनों से राखी बंधवाकर भाईचारे के बंधन को और प्रगाढ़ किया।


पूर्वी सिंहभूम, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन का पर्व इस बार सिर्फ राखी और मिठाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें प्रेम, विश्वास, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी का अनूठा संगम देखने को मिला। 106 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सुंदरनगर के कमांडेंट राजीव कुमार और सभी कर्मियों ने ब्रह्मकुमारी तथा दुर्गा शक्ति वाहिनी की बहनों से राखी बंधवाकर भाईचारे के बंधन को और प्रगाढ़ किया।

राखी बांधते समय बहनों ने जवानों के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सेवा-भाव की कामना की। इस दौरान सभी जवानों ने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया, ताकि समाज में स्वस्थ, जागरूक और सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके। कमांडेंट राजीव कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। नशामुक्ति का संकल्प हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रखने के साथ समाज को भी प्रेरित करेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ।

शहर और गांवों में भी शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। तिलक और आरती के बाद मिठाई खिलाकर भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को और मजबूत किया गया। बहनों के लिए यह दिन खास रहा और उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक